जयपुर/सीकर : सीकर जिले फतेहपुर थाना पुलिस ने छह जुलाई को यस बैंक में हुई लाखों रुपये की लूट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे हुए 11 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक करन शर्मा ने बताया कि सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके के हरसावा बड़ागांव में नेशनल हाईवे स्थित यस बैंक की ब्रांच में मैनेजर और कार्मिकों को बम व पिस्टल की धमकी देकर 24.89 लाख रुपयों लूट के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट के आरोपित मुकेश कुमार गढ़वाल (34) निवासी बलारा जिला सीकर को गिरफ्तार कर 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
एसपी करण शर्मा ने बताया रेलवे विभाग में टीटीई आरोपित मुकेश कुमार गढ़वाल पिछले छह महीनों से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। इसके विरूद्ध पहले भी थाना जीआरपी सीकर में मोबाइल, लैपटॉप चोरी और ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर पर प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें यह करीब 3 माह तक जेल में रहकर आया है। आर्थिक तंगी के कारण आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया था। घटना के संबंध में यस बैंक के मैनेजर प्रदीप धतरवाल द्वारा 6 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था कि सुबह 11 से 11.30 के बीच वह ब्रांच में अकेला था। इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और एक पर्ची दी। जिसमें लिखा हुआ था कि मैनेजर साहब आप बाल बच्चे वाले हो और इस बैग के अंदर एक बम व पिस्टल है, कैशियर को बोल कर सारा कैश दे दो। नकाबपोश व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर कैशियर को कॉल कर बुलाने के लिए कहा। कॉल के कुछ देर में कैशियर और दो अन्य स्टाफ आ गया। लूटेरा गन पॉइंट पर कैशियर से सेफ से 24.89 लाख रुपए बैग में भरवा कर ले गया। जाते समय मेन गेट को बाहर से बंद कर गया। उसके जाते ही उन्होंने दूसरी चाबी से गेट खोला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस गठित टीम ने सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला और लोगों से पूछताछ की गई। सूचना संकलित कर संदिग्धों को चिन्हित किया गया। इस दौरान बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि यस बैंक में हुई लूट के हुलिए का एक व्यक्ति 6 जुलाई की सुबह फतेहपुर में यूनियन बैंक के बाहर देखा गया था। ऑल्टो कार से आया व्यक्ति अपने आप को हेड ऑफिस से आना बता रहा था। वहां बैंक वालों की सजगता से वारदात करने में असफल रहा। इस सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित मुकेश कुमार गढ़वाल को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से लूट की रकम में से 11 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। लूट की बाकी रकम की बरामदगी के संबंध में पुलिस की टीम आरोप से गहन पूछताछ कर रहे हैं।