Nainital : लगातार दूसरी बार कुमाऊं विवि के पूर्व छात्र और कुमाऊं निवासी प्रो. रावत कुमाऊं विवि के नए कुलपति बने

0
200

नैनीताल : दिल्ली विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर दीवान रावत कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। उत्तराखंड के राज्यपाल व कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह की ओर से बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं।

प्रो. रावत उत्तराखंड के ही कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं तथा बागेश्वर जनपद के मूल निवासी हैं। यह लगातार दूसरी बार होगा कि प्रो. एनके जोशी के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं कुमाऊं मंडल निवासी ही कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति बनने जा रहे हैं। अनेक पुरस्कार प्राप्त प्रो. रावत अकादमिक स्तर पर अनेक बड़ी उपलब्धियां रखते हैं। उनके एक यौगिक को पार्किंसन रोग यानी भूलने की बीमारी के उपचार के लिए एक दवा के रूप में विकसित करने के लिए नूरऑन फार्मास्यूटिकल्स बोस्टन यूएसए को लाइसेंस दिया गया है, और नेचर कम्युनिकेशंस द्वारा उनके कार्य को स्वीकार किया गया है।

प्रो. रावत की नियुक्ति पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.विजय कुमार महासचिव, डॉ.संतोष कुमार उपसचिव, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट डॉ.पैनी जोशी, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.रितेश साह, डॉ.नागेंद्र शर्मा व डॉ.युगल जोशी सहित समस्त पदाधिकारियों एवं उनके विद्यालय रहे नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ. मनोज बिष्ट सहित अनेकों लोगों ने उन्हें बधाई दी है।