Varanasi : नाव पर चढ़कर अस्सी घाट पर सेल्फी रहा युवक गंगा में डूबा

0
143

वाराणसी : बलिया जनपद से अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम अस्सी घाट पर घुमने आया 25 वर्षीय एक युवक गंगा में डूब गया। साथियों के शोर मचाने पर जुटे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस एनडीआरएफ की टीम के साथ घाट पर पहुंचकर गंगा में युवक की तलाश में जुट गई। बताया गया कि बलिया निवासी आदित्य प्रताप सिंह अस्सी घाट पर गंगा में खड़ी एक नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान नाव से असंतुलित होकर गंगा के गहरे पानी में डूब गया। अस्सी चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा, जल पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवक की तलाश विशेष नौका से कर रही है। घटना की जानकारी डूबे युवक के परिजनों को दे दी गई है।