चंडीगढ़ : आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अधीन अधिक से अधिक लाभार्थी कवर करने के लिए जल्द 8.2 करोड़ रुपये का सम्मान भत्ता जारी किया जा रहा है। यह जानकारी पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने यहां मंगलवार को दी है।
मंत्री बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं का जीवन आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार साल 2023 से गर्भवती महिलाओं को उनके पहले जीवित बच्चे के जन्म पर नयी हिदायतों अनुसार पांच हजार रुपये को दो किश्तों में दे रही है। कौर ने बताया कि पंजाब राज्य के सभी 27314 आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों की तरफ से लाभार्थियों के फार्म भरने के उपरांत पांच हजार रुपये की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधी ट्रांसफर की जाती है। आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को और उत्साहित करने और योग्य लाभार्थियों को स्कीम का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए, प्रति लाभार्थी आंगनवाड़ी वर्कर को 100/- रुपये और आंगनवाड़ी हैल्परों को प्रति लाभार्थी 50/-रुपये का मान भत्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने करीब 5,48,824 लाभार्थियों को तीन किश्तें जारी कर चुकी हैं और आंगवाड़ी वर्करों और हैल्परों को करीब 8.2 करोड़ रुपये का मान भत्ता बांटा जायेगा।