सोनीपत : एक महिला को काम दिलाने के बहाने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में खरखौदा पुलिस ने चार आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने शिकायत दी थी कि उसको जोर जबरदस्ती शराब पिला कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
मूलरूप से असम की रहने वाली वर्तमान में जिला सोनीपत निवासी एक महिला ने थाना खरखोदा में शिकायत दी थी कि रमेश, सुजीत, मोहम्मद डोभी व मोहम्मद गुलजार चारों गांव कुंडल जिला सोनीपत के रहने वालों ने उसको जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया।
थाना खरखौदा की जांच अधिकारी एएसआई रेखा ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाकर महिला विशेषज्ञ से काउंसलिंग करवाई। दूसरी और पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त चार आरोपियों रमेश पुत्र दीपचंद, सुजीत पुत्र गौरी महतो, मोहम्मद डोभी पुत्र मोहम्मद गफ्फार व मोहम्मद गुलजार पुत्र मोहम्मद महबूब चारों निवासी कुंडल जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर, न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।