spot_img

Gwalior : पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, आरोपी पति और बेटा फरार

ग्वालियर : जनकगंज थाना क्षेत्र में महिला की तलाकशुदा पति ने अपहरण करने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी और शव को हाइवे के गड्ढे में फेंककर फरार हो गया। हत्या के समय मृतका का बेटा और अन्य आरोपित भी साथ में थे। महिला का जिस स्थान से अपहरण किया गया था वहां पर उसका दुपट्टा और खून पड़ा मिला था। हत्या का पता चलने पर पुलिस व फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंचे और हत्या के साक्ष्य एकत्रित किए।

गोल पहाडिय़ा किशनबाग निवासी रानी जाटव 40 वर्ष अपने बेटे छोटू 20 वर्ष और विनय 18 वर्ष के साथ रहती थी। रानी का बीस वर्ष पहले गोहद भिंड में विवाह हुआ था लेकिन चार वर्ष बाद ही तलाक हो गया था। रानी ने गोल पहाडिय़ा के रहने वाले विजयसिंह निधार उर्फ कल्लू से सोलह वर्ष पहले विवाह कर लिया था और उसी के साथ रह रही थी। अभी पांच छह माह पहले ही रानी ने विजय से भी तलाक ले लिया था। विजय को यह बात काफी बुरी लगी थी और उसने रानी को हत्या करने की धमकी भी दी थी। शुक्रवार को रानी अपने छोटे बेटे विनय जाटव के साथ मां के घर से घर लौट रही थी। अभी वह घर के पास पहुंची ही थी तभी विजय सिंह अपने चार साथियों के साथ ईको कार से आया और रानी को जबरन कार में बैठाकर अपने साथ अपहरण कर ले गया।

बताया गया है कि विनय भी कार में विजयसिंह के साथ बैठ गया था। घटनाक्रम का जब रानी के बड़े बेटे छोटू को पता चला और वह मौके पर पहुंचता, जब तक देर हो चुकी थी। विजय ने रानी को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह महिला का शव पनिहार थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे गड्ढे में औंधे मुंह पड़ा मिला। सनसनीखेज ढंग से की गई हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिंक विशेषा डॉ. अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंचे और पहले किशनबाग वाले फिर नयागांव में जहां शव मिला वहां का निरीक्षण किया।

पुलिस ने विजयसिंह सहित अन्य के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles