Bhopal: तीन शिफ्टों में बिजली कंपनी करेगी मेंटेनेंस, नौ घंटे तक बंद रहेगी बिजली

0
126

भोपाल:(Bhopal) बिजली कंपनी द्वारा बुधवार को राजधानी भोपाल में तीन शिफ्टों में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते अलग- अलग इलाकों में 2 से 9 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली शिफ्ट में सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक जेपी नगर, रिसालदार कॉलोनी, छोला, पंचवटी कॉलोनी, इंद्रा विहार बी और सी सेक्टर, वल्लभ नगर, तुलसी नगर, रचना विहार, सी और जी सेक्टर, मुस्कान परिसर, माता मंदिर, सीआई होम्स, दानिश हिल्स व्यू, सागर इन्क्लेव, फाइन एवेन्यू, जानकी अपार्टमेंट एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस किया जाएगा।

इसके चलते इन क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। दूसरी शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक मेंटेंनेंस का काम होगा। इसके चलते आदमपुर छावनी, ज्ञानगंगा कॉलोनी एवं आसपास का एरिये में सप्लाई नहीं होगी। तीसरी शिफ्ट में सुबह नौ से शाम छह बजे तक मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके चलते कोलार कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में नौ घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।