विवेक अग्निहोत्री को उर्फी का करारा जवाब, ऐश्वर्या की ड्रेस पर उड़ाया था मजाक

0
150

Kajal Chaure

अपने अतरंगी फैशन सेन्स को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसके साथ ही वह अपने बोल्ड स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के उपर निशाना साधा। दरअसल विवेक ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन की ड्रेस संभालने वाले ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ की जमकर आलोचना की थी, जो उर्फी को नागवार गुजर रही है। इसके चलते उर्फी ने विवेक के ड्रेस सेंस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री का नाम बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल है, जो किसी न किसी कलाकार पर तंज कसते रहते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने हाल ही में ऐश्वर्या राय के साथ भी किया। दरअसल विवेक ने अपने ट्विटर पर ऐश्वर्या की कान्स वाली वह तस्वीर शेयर की है, जहां वह रेड कार्पेट पर हुडी डाले हुए नजर आईं। इस तस्वीर के साथ विवेक ने ताना मारते हुए लिखा है “क्या आप लोगों ने ‘कॉस्टयूम स्लेव्स’ नाम का शब्द सुना है? आप उन्हें आप अब इंडिया में भी लगभग हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं। वे ज्यादातर लड़कियां हैं (इस मामले में एक अनुकुल पुरूष)। ऐसे अन्कम्फर्टेबल फैशन के लिए हम इतने बेवकूफ और कठोर क्यों बनते जा रहे हैं?”
विवेक के इस ट्वीट पर जहां कई लोग बुरा भला कह रहे हैं, वहीं उर्फी ने भी विवेक इस कमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उर्फी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है ‘मैं जानना चाहती हूं कि आपने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है? आपको देखकर लगता है आपको फैशन की काफी समझ है, फैशन मूवी आपको डायरेक्ट करनी चाहिए थी।’ इस ट्वीट के बाद अब उर्फी चर्चा में आ गई हैं।
विवेक अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी पिछली फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। जल्द ही वह फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास ‘दिल्ली फाइल्स’ भी है।