Mau : पुलिस ने फर्जी मतदान के लिए लाइन में खड़े 24 से अधिक लोगों को पकड़ा

0
146

मऊ: (Mau) नगर के कई बूथों पर प्रशासन की सख़्ती के चलते पुलिस ने कोतवाली व दक्षिण टोला थाना क्षेत्र से 24 से अधिक उन व्यक्तियों को पकड़ा है जो फर्जी मतदान के लिए लाइन में खड़े थे।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर धनंजय मिश्रा ने बताया कि फर्ज़ी मतदान करने वाले अब तक 24 से ज़्यादा लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें कई मतदाता नाबालिग और इनके दस्तावेज अवैध प्रतीत हो रहे हैं। संदेह के आधार पर ऐसे मतदाताओं को उनके आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से मिलान कर गलत पाए जाने पर पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष मतदान कराये जाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। प्रत्येक बूथों पर ऐसे (फर्जी) मतदाताओं पर कड़ी नज़र रखी जा रही हैं उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।