Sukma : पोलमपल्ली के जंगल में नक्सली मुठभेड़, तीन नक्सलियों को लगी गोली, पुलिस का दावा

0
227
Sukma: Naxalite encounter in Polampalli forest, three Naxalites were shot, police claim

सुकमा: (Sukma) जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रविवार सुबह सर्चिंग के लिए रवाना किए गए थे। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने जवानों को आता देख फायरिंंग शुरू कर दी, रुक-रुक कर करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देखकर भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। घायल नक्सलियों को उनके साथी लेकर जाने में सफल रहे हैं। सर्चिंग में मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद किया गया है। जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं, इलाके की सर्चिंग की जा रही है। पोलमपल्ली के जंगल में हुई मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने की है।