![Katihar](https://indiagroundreport.com/wp-content/uploads/2023/04/08dl_m_75_08042023_1-1024x461.jpg)
कटिहार:(Katihar) कटिहार रेलमंडल में अतुल कुमार मिश्रा (Atul Kumar Mishra) नए वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी बनाए गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। अतुल कुमार मिश्रा भारतीय रेल कार्मिक सेवा के 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है। इसके अलावा सीनियर डीपीओ श्री मिश्रा आगरा मंडल, रतलाम, प्रयागराज आदि जगहों पर भी विभिन्न पदों पर सकुशल कार्य कर चुके हैं। जो शुरू से ही काफी अनुभवी और लोकप्रिय रेल अधिकारी रहे है। कटिहार में योगदान देने से पहले श्री मिश्रा सांस्कृतिक मंत्रालय दिल्ली में उप सचिव के पद पर पदस्थापित थे जो आजादी के 75वे महोत्सव कार्यक्रम को देख रहे थे । पूर्व में श्री मिश्रा चेयरमैन आरआरसी प्रयागराज के पद पर भी सकुशल कार्य कर चुके हैं।
कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सीनियर डीपीओ के पद पर योगदान फलस्वरूप सीनियर डीपीओ श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री के आहवान पर आयोजित रोजगार मेला अंतर्गत आरआरबी एवं आरआरसी द्वारा चयनित कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया कटिहार रेल मंडल में स्थानीय सीनियर इंस्टीट्यूट में शुरू कर दी है।जिसमें पारदर्शिता के लिए डिवीजन स्तर पर मुख्य वेलफेयर इंस्पेक्टर उमाशंकर के नतृत्व में सभी वेलफेयर इंस्पेक्टर की एक टीम गठित की गई। जिनके द्वारा सभी कैंडिडेटस को बुलावा, दस्तावेज सत्यापन एवं उनका एचआरएमएस में आईडी बनाकर नियुक्ति पत्र आदि की दिशा में कार्य चल रहा है। वही रेलमंडल अंतर्गत सीनियर डीपीओ अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता पूर्वक कार्य किया जा रहा है।
सीनियर डीपीओ श्री मिश्रा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है और उनके द्वारा परपारदर्शिता को लगातार तेज करने की कवायद की जा रही है। अब रेल प्रशासन द्वारा दस्तावेज सत्यापन ऑनलाइन किया जा रहा है। जिसमें कम से कम समय मैं कैंडिडेट को नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण किया जा सके और उन्हें जल्द से जल्द अप्वाइंटमेंट लेटर देते हुए पोस्टिंग दिया जा सके। आरआरबी और आरआरसी द्वारा चयनित सभी कैंडिडेटस को आगामी 13 अप्रैल को सिलीगुड़ी ऑफिसर क्लब में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री द्वारा सभी कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र दी जाएगी। इसके अलावा कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं चयनित हुए हैं जो सेफ्टी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं जिनकी प्रारंभिक ट्रेनिंग अनिवार्य है उन्हें भी दिल प्रशासन द्वारा जल्द ही ऑफर ऑफ अपॉइंटमेंट दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर आयोजित रोजगार मेला अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 50,000 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिसमें फिहलाल कटिहार रेल मंडल अंतर्गत 225 से अधिक कैंडिडेटस को इस रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।