MUMBAI : 21 मार्च को एक दिन में हुई पिछले 17 साल में सबसे ज्यादा बारिश

0
88
MUMBAI: On March 21, it rained the most in a single day in the last 17 years.

मुंबई: (MUMBAI) मुंबई में मंगलवार को 16.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो मार्च 2006 के बाद अभी तक एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी है।मौसम विभाग के मुंबई केन्द्र की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया कि सांताक्रूज वेधशाला में 10 मार्च, 2006 को 11.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी।

नायर ने कहा, ‘‘(मंगलवार को) पिछले 17 साल में एक दिन में हुई यह सबसे ज्यादा बारिश है।’’इससे पहले 1918 में कोलाबा वेधशाला में शहर में मार्च में एक दिन में सबसे ज्यादा 34.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी।मुंबई में मार्च के महीने में बिरले ही बारिश होती है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आयी नमी के कारण बारिश हुई है।