मुंबई:(Mumbai) यह दौर सोशल मीडिया का है। अगर आपके अंदर कला है, तो आप इसके जरिए खुद को बड़े मुकाम तक पहुंचा सकते हैं। सोशल मीडिया की मदद से आज एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई ऐसे लोग हैं, जो बॉलीवुड या फिर रियलिटी शो तक पहुंच चुके हैं। यूटूबर भुवन बाम इसके प्रमुख उदाहरण है। भुवन बाम और बाकी मशहूर कंटेंट क्रिएटर की तरह एक और शख्स है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। यह शख्श है मुंबई के रहने वाले इरफ़ान सईद (Irfan Saeed)।
इरफ़ान की पॉपुलैरिटी का आलम आप इस बात से समझ सकते है कि आज उनके यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इंस्टाग्राम पर भी इरफ़ान को लाखो लोग फॉलो करते हैं। लेकिन क्या यह सब कुछ हासिल करना इरफ़ान सईद के लिए इतना आसान था। शायद नहीं।
इरफ़ान बताते है कि आज भले ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मुझे मेरे शॉट वीडियो के लिए लोग पसंद करते हैं। लेकिन मेरे लिए यह सफर आसान नहीं था। जब मैंने वीडियोस बनाना शुरू किया था तब मेरे दोस्त और परिवार वाले इसके खिलाफ थे। मेरे कुछ दोस्तों ने तो इसके लिए मेरा काफी मज़ाक भी उड़ाया था। लेकिन इस सब के बावजूद मैंने अपने कदम पीछे नहीं लिए और मैं अपने काम पर मेहनत करता गया। जब मैंने शॉट वीडियोस बनाना शुरू किया था तब मार्केट में टिक-टॉक का बोलबाला था। कुछ ही समय में टिक टॉक पर अपलोड किए गए मेरे वीडियो वायरल हो गए और फिर लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया।
लेकिन फिर टिक टॉक भारत में बैन हो गया। बाकी क्रिएटर्स की तरह मैं भी इस खबर से निराश था। लेकिन फिर हाथ पर हाथ रख के बैठने से ज़िन्दगी आगे कहा बढ़ने वाली थी। फिर मैंने अपने वीडियोस यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू किया और यहां भी मुझे सफलता मिलनी शुरू हो गई।
इरफ़ान बताते है कि आज वो जिस मुकाम पर है उसमें उनकी पत्नी, उनकी बहन और उनकी टीम का बड़ा योगदान है। इरफ़ान जब सफल नहीं थे तब दोनों हमेशा उनके पीछे ढाल बनकर खड़ी रही थी।