spot_img

Tantigaon (Mathura) : बग्गा गैंग के सक्रिय तीन बदमाशों पर २५-२५ हजार का इनाम घोषित

Tantigaon (Mathura): A reward of 25-25 thousand has been announced on three active miscreants of the Bagga gang

टैंटीगांव (मथुरा): (Tantigaon (Mathura)) एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बग्गा गैंग के सक्रिय तीन बदमाशों पर २५-२५ हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। यह तीनों करीब डेढ़ माह पूर्व यमुना एक्सप्रेसवे पर एसटीएफ और सुरीर पुलिस से मुठभेड़ में भाग खड़े हुए थे। इस मुठभेड़ में सरगना बग्गा गोली लगने से घायल हुआ था, जबकि इसके चार साथी गिरफ्तार किए गए थे।यमुना एक्सप्रेसवे पर २१ जनवरी को एसटीएफ नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्र और सुरीर कोतवाल नरेंद्र यादव की टीम से हुई मुठभेड़ में ५० हजार रुपये का इनामी बग्गा उर्फ मुन्ना निवासी ईंट खाली, विनोरा, तिर्वा (कन्नौज) घायल हो गया था, जबकि उसके साथी कादिर राणा, इकबाल उर्फ जावेद, करीम खान उर्फ सोहेल और करीम निवासीगण शंकरपुर, रजापुर (अमरोहा) को गिरफ्तार किया गया था। बग्गा गैंग के तीन बदमाश भाग खड़े हुए थे।


एसएसपी शैलेष पांडेय ने फाती उर्फ पहलवान, राशिद उर्फ चलता फिरता और सरगम उर्फ गोवा निवासीगण झुग्गी झोंपड़ी, भाकरोटा, जयपुर पर २५-२५ हजार रुपये का इनामी घोषित किया है। एसएसपी ने इनामी को दबोचने के लिए एसओजी, सर्विलांस और सुरीर पुलिस को लगाया है। पुलिस की यह टीमें तीनों बग्गा गैंग के सक्रिय बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं।

Mumbai : अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मिले राज्यपाल और मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (death of Deputy Chief Minister Ajit Pawar) की विमान दुघर्टना में मौत के बाद राज्यपाल...

Explore our articles