बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki district of Uttar Pradesh) की कोतवाली नगर और जैदपुर पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में पांच अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 किलोग्राम मॉरफीन और स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 27 करोड़ रुपये आंकी गई है।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों-जी पी सिंह और शनाउल्ला को गिरफ्तार कर उनके पास से 23 किलोग्राम मॉरफीन और स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 23 करोड़ रुपये कीमत बताई गई है।
एसपी के मुताबिक, एक अन्य कार्रवाई के तहत जैदपुर पुलिस ने अच्छन बाग गांव के पास तीन तस्करों-अलीम साधू, मारूफ और कैफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन किलोग्राम मॉरफीन और स्मैक जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग चार करोड़ रुपये कीमत है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस पांचों तस्करों से पूछताछ कर रही है।


