ठाणे : ठाणे पुलिस आयुक्तालय बेहद परिमंडल एक के पुलिस उपायुक्त ने राकेश और राकेश प्रेमचंद गुरु दासानी को 2 वर्ष के लिए 5 जिलों से तड़ीपार किया था, लेकिन इसी बीच तड़ीपार यह अपराधी धानेपुर कोपरी में छिप कर रहा था जिसे अपराध शाखा की यूनिट एक्ने गिरफ्तार किया। विदित हो कि अपराधी राख्या को उसके अपराधी रिकॉर्ड को देखकर उसे 5 जिलों से तड़ीपार किया गया था। आरोपी राकेश उर्फ राक्या प्रेमचंद्र गुरुदासानी (२८), कशेळी भिवंडी का निवासी है। ठाणे पुलिस ने उसे ठाणे, बृहन्मुंबई, मुंबई उपनगर, रायगड व पालघर जिग्नेश 2 साल के लिए तड़ीपार किया था। अपराध शाखा की टीम ने अपराधी राक्या को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ नए सिरे से मामले दर्ज कराए गए हैं। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।


