Panaji: गोवा में नोका में पानी भरने के बाद तटरक्षकों ने तीन मछुआरों को बचाया

0
385

पणजी:(Panaji) भारतीय तट रक्षक (ICG) की नाव में पानी घुसने के बाद बृहस्पतिवार को गोवा तट से तीन मछुआरों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें गोवा तट पर मछली पकड़ने वाली नौका ‘सी क्वीन’ से मदद के लिए फोन आया था। उन्होंने बताया कि नाव के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था और पानी जहाज में घुसने लगा।

उन्होंने कहा कि नाव पर तीन मछुआरे थे और उन्हें भारतीय तटरक्षक पोत अपूर्वा ने बचा लिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ तीनों मछुआरों को तट पर लाया गया और स्थानीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here