spot_img

PRAYAGRAJ : वसंत पंचमी स्नानः सिविल लाइंस साइड से जंक्शन पर नहीं मिलेगी इंट्री

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : वसंत पंचमी का स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस साइड से प्रवेश निषेध किया गया है। रेल प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार वसंत पंचमी पर्व के मद्देनजर 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे, यानी आज से 27 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान सिटी साइड की ओर से जंक्शन पर आने और सिविल लाइंस साइड की ओर से जाने की व्यवस्था बनाई गई है।
रेल प्रशासन के मुताबिक जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) की ओर जैसे मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो, वे नैनी अथवा छिंवकी स्टेशन से रवाना होंगे। इसी तरह जिन स्नानार्थियों को कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर एवं कानपुर आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी होगी, वह यात्री प्रयागराज जंक्शन से गाड़ी पकड़ेंगे।
इसी तरह मानिकपुर की ओर (मुंबई रूट) जैसे शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो, वे यात्री नैनी अथवा छिंवकी स्टेशन से और लखनऊ की ओर (अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली) जाने वाले यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से गाड़ी पकड़ेंगे। इसी तरह अयोध्या की ओर (जैसे फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, आदि) यात्रा करने वाले स्नानार्थियों के लिए प्रयाग अथवा फाफामऊ जंक्शन यात्रा की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में वाराणसी की ओर
(जैसे रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस), वाराणसी कैंट, भटनी, गोरखपुर आदि के यात्रियों को रामबाग अथवा झूंसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा आगे के लिए भेजा जाएगा।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles