सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) भदोही पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। भदोही पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान संदीप कुमार प्रजापति उर्फ पिंटू पुत्र मेवालाल प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। जौनपुर जनपद के रामपुर, दुबेपुर निवासी संदीप कुमार के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सुसंगत धारा में केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी पता की जा रही है।
दूसरी तरफ कोइरौना थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश मिश्र के द्वारा अपराध संख्या 795/21, धारा 323, 504 के वारंटी अभियुक्त पिंटू पुत्र रोशन (निवासी ग्राम बारीपुर, थाना कोइरौना) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी वारंटी के घर से की गई है।
ज्ञानपुर थाने के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्रनाथ यादव ने ग्राम मवैया हरदोपट्टी से एक, ग्राम फोदीपुर से तीन लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। इसी क्रम में दरोगा महेंद्र सिंह पटेल द्वारा ग्राम अजयपुर से दो अभियुक्तों का चालान धारा 151,107,116 के तहत किया गया है।


