
चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की थाने के टिप टॉप प्लाजा
में मीटिंग
आनंद शुक्ला
उल्हासनगर : सार्वजनिक बांधकाम भाजपा मंत्री रवींद्र चव्हाण के अध्यक्षता मे कोकण विभाग शिक्षक मतदार संघ चुनाव के भारतीय जनता पार्टी,बाळासाहेबांची शिवसेना,आर पी आय,महायुती के उमेदवार ज्ञानेश्वर बारकू म्हात्रे के प्रचार के लिए शनिवार के दिन उल्हासनगर आये और अपने उमीदवार को वोट देने के लिए शिक्षक और शिक्षकों से कहा।

उल्हासनगर 5 के स्वामी हंसमुनी डिग्री कॉलेज व झुलेलाल स्कुल मे शिक्षको से शनिवार के दिन मुलाकात किया। उस समय आमदार किशन कथोरे,आमदार कुमार आयलानी, आमदार बालाजी किणीकर,भाजपा जिल्हा अध्यक्ष जमनू पुरुस्वानी,राजेश वधारिया, पूर्व नगरसेवक भाजपा महेश सुखरामनी,नरेंद्र राजांनी,प्रदीप रामचंदाणी,राजू जग्यासी,मनोहर खेमचंदाणी,सिंधू शर्मा, राजेन्द्र सिंह भुल्लर (महाराज),अरुण आशान,ज्योती पाटील सहित कई शिक्षक शिक्षिका तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

शनिवार के ही दिन अमर शहीद हेमू कालानी के ८० वें शहीदी दिवस पर उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने हेमू कालानी स्टेच्यू वीनस चौक स्थित पर एक श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा था जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने फूल माला अर्पण कर आदरांजली दी जिनमें प्रमुख रूप से महाराष्ट्र राज्य के केबिनेट मंत्री रविंद्र चव्हाण , उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , आमदार कुमार आयलानी , आमदार बालाजी किनीकर , राजन चंद्रवंशी , भाजपा नेता महेश सुखरामनी , अरुण आशान , जमनु पुरुस्वानी , सिंधु राजपाल , प्रकाश गुरनानी , धनंजय बोडारे , राजेश वधरिया , परमानंद गेरेजा , देवीदास भारवाणी , प्रोफेसर दीपक चांदवानी , माधु चेटवाणी , सुंदर डंगवानी , रमेश आहूजा ,दीपक मंगतानी (रंगीला) , राजकुमार शर्मा (सिमरन एनजीओ), नानिक मंगलानी , रोहित साल्वे , सचिन क़दम , प्रकाश पंजवानी , वद्यो गजवानी , अजय चिमनानी जीतू खन्ना , भगत भाटिया सहित कई गणमान्य व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियो उपस्थित थे।

अमर शहीद हेमू कालानी में देशभक्ति की भावना कूटकूट भरी थी उनके देश की आज़ादी में महान योगदान को हमेशा याद किया जायेगा ,बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भारी थी वे ७ साल की उम्र से कहते आये कि मैं देश के लिये शहीद होना चाहता हूँ यह बात अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने इस मौके पर कही। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थाने के टिप टॉप प्लाजा में भाजपा पदाधिकारी और शिवसेना पदाधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील कर रहे थे कि वह कोकन विभाग शिक्षक मतदार संघ चुनाव में युति के उम्मीदवार को विजई बनाएं और कोकण विभाग शिक्षक मतदार संघ चुनाव ठाणे में रोचक होते जा रहा है और भाजपा नेता बालासाहेब शिवसेना शिंदे गटके पदाधिकारी शिक्षक शिक्षिकाओं से मुलाकात कर रहे हैं और अपना वोट देने की अपील कर रहे हैं।