MUMBAI : अजमेर में वार्षिक उर्स त्‍योहार के लिए पांच जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें

0
248

मुंबई : वेस्टर्न रेलवे द्वारा अजमेर में वार्षिक उर्स त्‍योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-मदार, बांद्रा टर्मिनस-दौराई, सूरत-मदार एवं अहमदाबाद-अजमेर के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्‍या 09658/09657 बांद्रा टर्मिनस-मदार स्पेशल: ट्रेन संख्या 09658 बांद्रा टर्मिनस-मदार स्पेशल शनिवार, 28 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.20 बजे मदार पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09657 मदार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को मदार से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्‍या 09660/09659 बांद्रा टर्मिनस-दौराई स्पेशल: ट्रेन संख्या 09660 बांद्रा टर्मिनस-दौराई स्पेशल रविवार, 29 जनवरी, 2023 को बांद्रा टर्मिनस से 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09659 दौराई-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 28 जनवरी, 2023 को दौराई से 20.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्‍या 09149/09150 सूरत-मदार स्पेशल: ट्रेन संख्या 09149 सूरत-मदर जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09150 मदार जंक्शन-सूरत स्पेशल शुक्रवार, 27 जनवरी, 2023 को मदार जंक्शन से 18.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे सूरत पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 09175/09176 सूरत-मदार सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन संख्या 09175 सूरत-मदार जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को सूरत से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09176 मदार जं.-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 24 जनवरी, 2023 को मदार जं. से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.40 बजे सूरत पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 09411/09412 अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल: ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09412 अजमेर-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल अजमेर से सोमवार, 23 जनवरी, 2023 को 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09658, 09660, 09149, 09175 और 09411 की बुकिंग 21 जनवरी, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here