spot_img

Bhadohi : यातायात का सबक पढ़ाने को निकाली स्कूटी रैली, एएसपी ने किया रवाना

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्कूटी रैली निकाली गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में महिला आरक्षियों के साथ शिक्षिकाएं भी शामिल हैं।
स्कूली रैली के जरिए आम लोगों से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई, साथ ही नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, बिना नंबर प्लेट व गलत नंबर प्लेट के साथ वाहन न चलाने के लिए जागरुक किया।
स्कूटी रैलीके दौरान महिला आरक्षियों व शिक्षिकाओं ने वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन लाइट होन पर ही आगे बढ़ने, ओवर स्पीडिंग न करने, गलत दिशा से ओवरटेक नहीं करने, बाइक पर तीन सवारी नहीं बैठाने की अपील की गई। पुलिस लाइन से निकली यह जागरुकता रैली गुलाबधर इंटर कॉलेज तक गई। स्कूटी रैली में मुख्य रुप से महिला पुलिस कर्मी, महिला शिक्षक एवं अन्य महिला कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी स्कूटी द्वारा हेलमेट के साथ स्कूटी रैली में सहभागिता की। उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ, यात्रीकर अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक व यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे।

Pune : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार आज

पुणे : (Pune) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister and Nationalist Congress Party (NCP) chief Ajit...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles