Bhadohi : देर शाम प्रेमिका को मारी गोली, सुबह मुठभेड़ में सगे भाई गिरफ्तार

0
356

सुरियावां में बुधवार देर शाम हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
सुरियावां थाना क्षेत्र के कांति रामपुर गांव में बुधवार की देर शाम हुई इंटर की छात्रा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि 18 जनवरी की देर शाम सूचना मिली कि सुरियावां क्षेत्र में एक नाबालिग, उम्र तकरीबन 16 वर्ष, की कनपटी पर गोली मार दी गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की प्राथमिक छानबीन के दौरान ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी पांचू उर्फ अरविंद विश्वकर्मा पुत्र शारदा प्रसाद विश्वकर्मा का नाम प्रकाश में आया।
एसपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में मृतका के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो लोगों को नामजद करते हुए धारा-302 व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।
इधर, गुरुवार को सुबह सुरियावां पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए हत्यारोपियों की जानकारी हुई। इस पर सुरियावां थाने की टीम ने बीरमपुर तिराहे के पास से घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान ही दो लोग मोटरसाइकिल से आते दिखे। उक्त लोगों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस मुठभेड़ में अरविंद विश्वकर्मा उर्फ पंचू पुत्र शारदा विश्वकर्मा और सुनील विश्वकर्मा उर्फ दारा पुत्र शारदा विश्वकर्मा (निवासी ग्राम मीनापुर, ऊँज) को गिरफ्तार कर लिया।
धरे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमंचा, खोखा, कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने धारा-302 व 7 सीएलए एक्ट का अनावरण करते हुए दोनों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में धारा-307, 34 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथएसआई प्रमोद सिंह यादव, प्रदीप कुमार, पंकज, सुनील सिंह, प्रदीप, अन्नपूर्णाआदि शामिल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here