New Delhi: दिल्ली विस में आप के विधायक ने दिखाई नोटों की गड्डी, खुद को रिश्वत की पेशकश का दावा किया

0
134

नयी दिल्ली: (New Delhi) दिल्ली विधानसभा (Mahendra Goel) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक महेन्द्र गोयल ने बुधवार को सदन के अंदर नोटों की गड्डी दिखाते हुए दावा किया कि राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में एक निजी ठेकेदार ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की।

रोहिणी के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए महेन्द्र गोयल ने दावा किया कि उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे कुछ ‘‘ताकतवर’’ लोगों से उनकी जान को खतरा है।

आप विधायक ने कहा कि वह धमकियों से विचलित नहीं हुए और निजी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रिठाला से विधायक महेन्द्र गोयल ने सदन को बताया, ‘‘ मुझे सुरक्षा की जरूरत है। मेरी जान को खतरा है।’’ विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सदन की याचिका समिति के पास भेज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here