आलोक गुप्ता
प्रयागराज : केवाईसी नहीं करवाने वाले हजारों किसानों को इस बार किसान सम्मान निधि का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल लाभार्थी 652905 हैं, जिसमें से 13वीं किश्त का भुगतान मात्र 431708 किसानों को ही मिल पाएगा।
उन्होंने बताया कि इसका बड़ा कारण यह है कि 216347 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसलिए उन्हें 13वीं किश्त से वंचित रहना पड़ेगा। ऐसे सभी किसान यदि 31 जनवरी से पहले अपनी ई-केवाईसी किसी कामन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक विधि से अथवा स्वयं आनलाइन करा लेते हैं तो उन्हे सम्मान निधि का भुगतान किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि इसमें तहसील सदर में 8413, बारा में 13411, हंडिया में 45150, करछना में 41458, कोरांव में 13075, मेजा में 23870 और सोरांव के 44592 किसान शामिल हैं। इसी प्रकार 84755 किसान ऐसे हैं, जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से एनपीसीआई पर लिंक नहीं है, जिसे वे स्वयं नहीं कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने बैंक शाखा से संपर्क करना पड़ेगा। जनपद में 63989 किसान ऐसे हैं, जिनकी भूमि का डिजिटलाइजेशन अभी पीएम किसान पोर्टल पर नहीं हो पाया है।
यह किसान यदि अपनी खतौनी और हिस्सा प्रमाणपत्र उपलब्ध करा देते हैं, तो इनकी भूलेख मैपिंग कराकर इन्हें भी लाभांवित किया जा सकता है। बताया कि भारत सरकार ने निर्णय ले लिया है कि केवल ऐसे किसानों को ही 13वीं किश्त दी जाएगी, जिनके भूलेख, ई-केवाईसी, और एनपीसीआई पर आधार से लिंकिंग पूर्ण है।