BHADOHI : नुक्कड़ नाटक के जरिए की अपील, बच्चों को रोजाना भेजें स्कूल

0
624

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत ज्ञानपुर के वार्ड एक गोपीपुर की मलिन बस्ती में “सोशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी” के तहत निपुण भारत मिशन के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की गई। डीबीटी के माध्यम से शासन द्वारा मिले 1200 रुपये से बच्चों के यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, कॉपी, पेन- पेंसिल पर ही खर्च करने की अपील की गई।
नुक्कड़ नाटक के जरिए समझाया गया कि जिस प्रकार से भवन की नींव मजबूत होने से भवन मजबूत और टिकाऊ होता है, उसी प्रकार प्रारंभिक शिक्षा निरंतर, नियमित होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावी होती है। इसलिए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय नियमित भेजें। नाटक के समापन पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अखिलेश कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रभावशाली बनाने के निमित्त बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अभिभावक को जागरुक किया।
कहा कि, बच्चों के रोजाना स्कूल आने से उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आएगा और शासन की मंशा पूर्ण होगी। निपुण भारत मिशन को सभी सफल बनाने में आसानी होगी। इस अवसर पर गोपीपुर की सभासद नीलम, जिला समन्वयक राजकुमार सिंह, विमल कुमार मिश्र, नोडल संकुल शिक्षक प्रतीक मालवीय, शिवम श्रीवास्तव व गोपीपुर वार्ड के 400 से अधिक अभिभावक एवं नुक्कड़ नाटक के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here