PRAYAGRAJ : छह साल के मासूम की गला काटकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव

0
274

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : गंगानगर के मऊआइमा इलाके में छह साल के एक मासूम की हत्या कर दी गई। उसका शव मकान के पीछे की तरफ आधा किलोमीटर के फासले पर झाड़ियों में पाया गया है। परिजनों के मुताबिक बालक सुबह से गायब था। फिलहाल वारदात की खबर होते ही मुकामी पुलिस के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। मऊआइमा पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। शव को चीरघर भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
यह मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के बैरहना खानपुर गांव का है। बैरहना खानपुर निवासी मोहम्मद कासिम पावरलूम चलाकर परिवार की आजीविका चलाते हैं। पिता मोहम्मद कासिम के मुताबिक उनका छह वर्षीय बेटा मोहम्मद नाजिम, जो स्थानीय मदरसे में कक्षा दो का छात्र था, आज सुबह स्थानीय बच्चों के साथ खेलने के लिए बाहर निकल गया था। दोपहर होने तक जबवह वापस नहीं लौटा तो घरवालों को चिंता सताने लगी। इस पर परिवार के लोगों के साथ नाजिम की मां रूबीना बानो बेटे की तलाश में जुट गई।
काफी खोजबीन के बाद दूसरे पहर नाजिम का शव घर से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में पाया गया। नाजिम की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव औंधे मुंह पड़ा था। हत्या की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौका मुआयना की जांच केलिए फारेंसिक टीम के साथ खोजी कुत्ते को भी लाया गया। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
फिलहाल बेटे की मौतसे पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहम्मद कासिम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तह तक जाने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here