Pratapgarh : अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक वांछित समेत पांच गिरफ्तार

0
147
Pratapgarh: Five arrested including one wanted from different police station areas

प्रतापगढ़: (Pratapgarh) जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक वांछित और दो शराब तस्कर शामिल हैं। देल्हूपुर थाने के सब इंस्पेक्टर रज्जन लाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम नाऊबस्ती तिराहा, ग्राम कुलही के पास से सुनील सरोज पुत्र जयराम सरोज (कांसापुर, नूरपुर थाना देल्हूपुर) को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसी क्रम में एसआई जयप्रकाश यादव ने क्षेत्र के बकुलाही नदी के किनारे स्थित ग्राम पूरे नियादर के पास से धनश्याम पटेल पुत्र द्वारिका प्रसाद पटेल (निवासी हसई का पुरवा, संसारपुर, देल्हूपुर) को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी तरफ कोहड़ौर थाने के दरोगा संदीप सिंह ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के नहर पुलिया कोनी मार्ग, अतरसंड के पास से राम अभिलाष पुत्र स्व. रामसुमेर (निवासी ग्राम अतरसंड, बभनौटी, कोहड़ौर) को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इसी क्रम में कुंडा कोतवाली पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है। दरोगा शनिकुमार ने बताया कि धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468 में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपांकर शुक्ला पुत्र स्व. रामसजीवन शुक्ल (निवासी तिगुनाइत का पुरवा, मजरा बेंती, हथिगवां) को क्षेत्र के शेखपुर आशिक चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में लीलापुर थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव ने क्षेत्र के वासूपुर पौडिया तिराहा के पास से मेशलाल वर्मा पुत्र रामसरन वर्मा (निवासी हदिराही, लीलापुर) को एक अदद तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here