spot_img

BHADOHI : गिले-शिकवे भूलकर एक साथ रहने को राजी हुआ दंपति
घरेलू समस्याओं को लेकर रिश्तों में आई थी खटास

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : घरेलू समस्याओं को लेकर पति-पत्नी के रिश्तों में आई खटास को महिला पुलिस ने समझा-बुझाकर हल करा लिया है। परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा पति-पत्नी के रिश्तों मेंआई दरार को भरने की कोशिश कामयाब रही और दंपति ने पुरानी बातों को भूलते हुए एक नई जिंदगी शुरूआत की।
जानकारी के मुताबिक महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र में सपना शुक्ला पत्नी सुनील शुक्ला (निवासी ग्राम भवानीपुर, थाना औराई) ने अपने पति सुनील शुक्ला पुत्र स्व. प्रेमशंकर शुक्ला (निवासी ग्राम साईबाबा, बाबुल पाड़ा, नाला सोपाड़ा, रूमंड, नालासोपाड़ा, मुंबई) के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के संबंध 31 अक्टूबर को प्रार्थना पत्र दिया था।
इस तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र ज्ञानपुर पर बुलाया था। पहली दफा दोनों को 15 नवंबर को बुलाया गया, उसके बाद 24 नवंबर को परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्षों से बातचीत की गई। उनकी समस्याओंको सुना गया और फिर दोनों की काउंसिलिंग की गई। काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास कर दोनों को फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
पुलिस के प्रयास स्वरूप दोनों ने अपनी-अपनी गलतियों को स्वीकार किया और एक साथ रहने को राजी हुए। इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र से दोनों पक्षों एक साथ विदाई कराई गई। थानाध्यक्ष मक्खनलाल ने बताया कि दोनों पक्षों कोएक साथ रहने के लिए राजी करने में सब इंस्पेक्टर त्रियुगीनारायण मिश्र, कांस्टेबल राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल शैलेंद्र रानी, सुशीला चौहान और अंजुम आरा ने काफी मेहनत की।

Asansol : आरपीएफ कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर की आत्महत्या

आसनसोल : (Asansol) पानागढ़ स्टेशन पास (Panagarh station) आरपीएफ के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर लिया। यह घटना...

Explore our articles