spot_img

Prayagraj : बारा, शंकरगढ़ से तीन वारंटी समेत चार गिरफ्तार

Prayagraj: Four arrested including three warranties from Bara, Shankargarh

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
यमुनापार के बारा और शंकरगढ़ थाने की पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, इसमें तीन वारंटी और एक वांछित शामिल है। बारा थानेकेप्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट-3 के मुकदमा अपराध संख्या 1003-12, धारा 498ए, 494, 323 व डीपी एक्ट के अभियुक्त राजू उर्फ राजेश पुत्र संतलाल कोरी (निवासी ग्राम कोटवारन का पूरा,पांडर, बारा) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।
इसी क्रम में शंकरगढ़ थाने की पुलिस धारा 332, 353, 504 व सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त गुड्डू केसरवानी पुत्र जगतनारायण केसरवानी को गिरफ्तार किया गया है। गुड्डू केसरवानी नगर पंचायत शंकरगढ़ के मोहल्ला पटहट रोड का निवासी है। यह गिरफ्तारी सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार राय और कांस्टेबल शशिकांत यादव, बलिराम सिंह ने की है।
दूसरी तरफ एसओ शंकरगढ़ मनोजकुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। एसओ ने बताया कि सब इंस्पेक्टर गंगाराम सोनकर ने अपनी पुलिस टीम के साथ स्पेशल कोर्ट (पाक्सो एक्ट) के वारंटी राम सिंह पुत्र राम अवतार सिंह (निवासी बजड्डी, नारीबारी, शंकरगढ़), धारा 363, 366, 376 व पाक्सो एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में उक्त पुलिस टीम द्वारा धारा 447, 172 के वारंटी अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र नारायण (निवासी मवैया, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

New Delhi : अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए आईसीसी ने घोषित किये मैच अधिकारी

नई दिल्ली : (New Delhi) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) (ICC) ने गुरुवार को जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होने वाले आईसीसी अंडर-19...

Explore our articles