spot_img

Prayagraj/Pratapgarh : पाक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार, दहेज हत्या में दो पुलिस के हत्थे चढ़े

आलोक गुप्ता
प्रयागराज/प्रतापगढ़: (Prayagraj/Pratapgarh)
कोरांव पुलिस ने पाक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को क्षेत्र के ग्राम दादर से धरा गया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार उपाध्याय ने मुखबिर की सूचना पर धारा 452, 354(ख), 506, 7/8 पाक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त राजेश कुमार गुप्ता पुत्र मिठाईलाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त राजेश क्षेत्र के ग्राम दादर का निवासी है। उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ कौंधियारा थाने की पुलिस ने 151, 107, 116 के तहत मनोज कुमार मिश्र पुत्र स्व. सुरेशचंद्र मिश्र (निवासी नचना, कौंधियारा) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शांतिभंग की आशंका में की गई है।

Prayagraj/Pratapgarh: Paxo Act accused arrested, two police arrested in dowry murder

समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ के थाना दिलीपपुर के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने मुकदमा अपराध संख्या 32/2022, धारा 498ए, 323, 504, 506, 494, 376, 120बी, 406 भादंवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त लल्लन गुप्ता पुत्र माताफेर और ओम प्रकाश पुत्र प्यारेलाल (निवासीगण ग्राम कुसफरा, थाना देल्हूपुर) को गिरफ्तार किया है। एसआई सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र दिलीपपुर के सोनाही बाजार, गोलापुर मोड़ के पास से की गई है।

Explore our articles