
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) सुरियावां थाना क्षेत्र के दानूपुर में ब्रेजा कार और आटो की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया और रास्ते में पड़े दोनों वाहनों को हटवाकर आवागमन बहाल किया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूर्वाह्न सुरियावां क्षेत्र के दानूपुर में ब्रेजा कार व ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे आटो पलट गया। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सुरियावां पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में ऑटो सवार मो. आमिर (38) पुत्र अनीस, नईम (40) पुत्र अनीस, इकबाल (40) पुत्र फारूक, अमित (37) पुत्र इंद्रसेन (निवासीगण जनपद मुजफ्फरनगर), अनवर अली (39) पुत्र अजीमुल्ला (निवासी जनपद चंदौली) और ऑटो चालक नसीम खान (40) पुत्र मुस्तकीम खान (निवासी देवनाथपुर, थाना ज्ञानपुर) घायल हो गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


