
कोलकाता: (Kolkata) पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव एन. एस. निगम ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में आग लगने की उचित वजह का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
एसएसकेएम अस्पताल में बृहस्पतिवार रात आग लग गई थी, जिस पर एक घंटे के भीतर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
निगम ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ वर्षों में एसएसकेएम में तीसरी बार आग लगी है। हम इसमें कोई साजिश है या नहीं इसका पता लगाने के लिए जांच करेंगे।’’एसएसकेएम अस्पताल के रोनाल्ड रॉस भवन स्थित पुस्तकालय में 21 नवंबर 2016 को भीषण आग लग गई थी। इससे पहले, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 21 मार्च 2012 को एक मामूली आग लगी थी।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में नियमित सेवाएं ‘‘आंशिक’’ रूप से प्रभावित हुईं। वहां स्थित सीटी स्कैन यूनिट में बृहस्पतिवार रात आग लगने के बाद अधिकतर मरीजों को नियमित जांच के लिए अन्य विभागों में भेजा गया।अधिकारी ने बताया कि शायद तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर ‘एयर कंडीशनिंग’ में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी।