spot_img

PRAYAGRAJ : नगर निकाय चुनावः संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की बनाएं सूची

जिलाधिकारी ने प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को समझाई जिम्मेदारियां, सक्रियता दिखाने पर जोर

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर तैयारियां तेज होती जा रही हैं। मतदाता सूची दुरुस्तीकरण के बाद अब आगे की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने संगम सभागार में प्रभावी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उसको समय से पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, फर्नीचर सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवथाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कार्मिंकों की ड्यूटी, यातायात, रूट चार्ट, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, शिकायत एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन संबंधी व्यवस्था, टेंट, बैरिकेडिंग एवं विद्युत व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, चिकित्सा के लिए संबंधित अफसरों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह, एसपी सिटी सहित सभी नोडल अधिकारी एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Kolkata : मुख्यमंत्री के आश्वासन पर अमल, जुएल राणा की मां को सरकारी सेवा

कोलकाता : (Kolkata) राज्य सरकार (state government) ने अपना वादा निभाते हुए ओडिशा में हत्या के शिकार प्रवासी श्रमिक जुएल राणा (mother of Juel...

Explore our articles