BHIWANDI : भिवंडी में उत्तर भारतीय भवन बनाने के लिए सरकार द्वारा निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन

0
244

भिवंडी : भिवंडी में उत्तर भारतीय भवन बनाने की उम्मीद जाग गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भिवंडी में उत्तर भारतीय भवन बनाने के लिए सरकार द्वारा निधि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। बीजेपी द्वारा आयोजित उत्तर भारतीय समाज संवाद कार्यक्रम में बावनकुले ने कार्यक्रम में मौजूद पार्टी अध्यक्ष संतोष शेट्टी, विधायक महेश चौघुले से उत्तर भारतीय समाज के भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि जमीन उपलब्ध होते ही भवन के लिए निधि उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी के महासचिव विक्रांत पाटील, स्थानीय विधायक महेश चौघुले, बीजेपी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, महिला शहर अध्यक्ष ममता परमानी विशेष रूप से उपास्थित थे ।

महिलाओं के लिए शौचालय, बस्ती के अंदर स्ट्रीट लाइट एवं नाला बनाने की मांग
भिवंडी शहर बीजेपी द्वारा उत्तर भारतीय समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी में जोड़ने के लिए उत्तर भारतीय समाज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तर भारतीयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिस के बाद डॉ. स्वाती सिंह ने रेडलाइट एरिया की महिलाओं के लिए शौचालय, बस्ती के अंदर स्ट्रीट लाइट एवं नाला बनाने की मांग की। इसी तरह डॉ. एन. एल. यादव ने ओबीसी की समस्या उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को यहां ओबीसी का लाभ नहीं मिलता। यहां पैदा होने वालों को न तो महाराष्ट्र में ओबीसी का लाभ मिलता है और न ही उत्तर प्रदेश में। बालमुकुंद शुक्ला ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण की मांग की। कार्यक्रम का संचालन ऐड. नंदन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पी. डी. यादव, राम नारायण सोनी, वृजेश पांडेय, वेदप्रकाश सिंह, अनिल केसरवानी एवं दीपक झा , उदयराज सिंह, राजेन्द्र गुप्ता , कृष्णा हलवाई का विशेष सहयोग रहा जबकि केशरवानी समाज के अध्यक्ष मदनलाल गुप्ता, यादव समाज से डॉ. एन. एल. यादव, ब्राह्मण समाज से बालमुकुंद शुक्ला, क्षत्रिय समाज से डॉ. स्वाती सिंह, तेली साहू समाज से जियालाल गुप्ता एवं हलवाई समाज से घनश्याम गुप्ता सहित भारी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मदनलाल गुप्ता द्वारा चंद्रशेखर बावनकुले का स्वागत किया गया।