NAVSARI : गुजरात विधानसभा चुनाव : जन जागृति कार्यक्रम के लिए तपस्या नारी सेवा समिति सामाजिक संस्था को बनाया भागीदार

0
239

नवसारी : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर तपस्या नारी सेवा समिति चेरिटी ट्रस्ट ने जागरूकता कार्यक्रम किया। नवसारी सिविल नर्सिंग कॉलेज की छात्रा स्टाप एवं आम जनता को नवसारी मामलादार प्रशांत ग़मित; नवसारी नगर पालिका चीफ ऑफिसर वास्वां, सिविल हॉस्पिटल आर एम ओ नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल तरलीका क्रिश्चियन एवं तपस्या नारी सेवा समिति चेरिटी बल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिदा ठाकुर एवं टीम उपस्थित रही। मामलादार ग़मित ने वोटिंग को लेकर कई नई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कितने नए फेरे हुए वोटिंग को लेकर, महिलाओं को कितना भागीदार बनाया गया । जागरूकता किस-किस तरह की जा रही है,ताकि एक वोटर भी ना छूटे। मतदान कितना जरूरी है, यह जानकारी वास्वां ने दी।