Bhiwandi: गरीब, मजदूर बाहुल्य भिवंडी मे 80 रुपए प्लेट बिकती है पानी पुरी

0
249

उपभोक्ता संरक्षण की दुहाई देने वाले समाजसेवी खामोश

सभी राजनीतिक दल मे है उपभोक्ता सेल फिर भी भिवंडी के नेताओ की जुबान मे लगा है ताला

भिवंडी के तमाम जगहो पर बिकने वाली पानी पुरी से दो सौ गुना मंहगी पानी पुरी

भिवंडी : भिवंडी के बंजारपपटी नाके पर अगर आप पानी पुरी खाना चाहते है तो पहले जेब का बजट देख लिजिए ,कहीं आपको गरीब, मजदूर बाहुल्य भिवंडी मे पानी पुरी खाने के बाद जलील न होना पडे़, क्योंकि यहां के बंजारपपटी नाके पर दस- बीस रुपए नही बल्कि 80 रुपए प्लेट पानी पुरी बेची जाती है बंजारपटटी नाके की इस पानी पुरी का स्वाद लेना भिवंडी के गरीब, मजदूर के बस की बात नही है, लोग बताते है एक ही व्यक्ति है जिसके परिवार के दो लोग अलग अलग जगह पर बंजारपटटी नाके पर वर्षो से मंहगी पानी पुरी बेच रहे है, पानी पुरी बेचने वाले इतने संवेदनहीन है की मंहगी पानी पुरी तो बेचते ही है पीने के लिए बोतल बंद पानी ही रखते है खुला सादा पानी नही रखते है ताकि ग्राहक 80 रुपए पानी पुरी के साथ साथ 20 रुपए की पानी की बोतल भी खरीदे, एक तरह से यह रवैया मानवता को शर्मसार करने वाला है, अमानवीय है, और उपभोक्ता कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन के साथ साथ संवेदनहीनता की निशानी है, पानी पुरी बिक्रेता के इस अमानवीय व्यवहार पर भिवंडी के नेता, समाजसेवी और उपभोक्ता संरक्षण के नाम पर संगठन चलाने वाले खामोश है, और भी क्यू न रहे जब जब इनके बच्चो को पानी पुरी खाने का दिल होता है यहीं चले आते है कुछ को कनसेशन रेट मे तो कुछ को फ्री मे खाने को मिल जाती है, जब बच्चो के पेट मे 80 रुपए प्लेट वाली पानी पुरी फ्री मे जा रही हो तो बच्चो के पापा अर्थात (भिवंडी के नेता, समाजसेवी, उपभोक्ता संरक्षण संगठन चलाने वाले लोगो को ) मुह बंद रखना ही पड़ेगा । पावरलूम मजदूर बाहुल्य भिवंडी मे इतनी मंहगी पानी पुरी उपभोक्ता कानून का उल्लंघन है और फिर संबंधित विभाग को पूछना चाहिए कि इतनी मंहगी पानी पुरी बेचने की खासियत क्या है, क्या ऐसी चीज इस पानी पुरी मे है जो भिवंडी के तमाम इलाके मे बिकने वाली पानी पुरी से दो सौ गुना मंहगी है, भिवंडी के तमाम इलाके मे आज भी बीस रुपए प्लेट स्वादिष्ट पानी पुरी मिलती है, इसी बंजारपपटी नाके के करीब मंडई की तरफ जाने वाले रास्ते पर बीस रुपए प्लेट मे बेहतरीन पानी पुरी मिलती है, भिवंडी के उपभोक्ता संरक्षण की दुहाई देने वाले समाजसेवी को इस पर आवाज उठानी चाहिए। हैरानी वाली बात है गरीब, मजदूर बाहुल्य भिवंडी मे 80 रूपए प्लेट पानी पुरी , इसी शहर के अन्य जगह पर बिकने वाली पानी पुरी से दो सौ गुना महंगी ।