spot_img
Homeरातों रात खूबसूरत होंठ पाने के ये 5 घरेलू उपाय, नियमित करें...

रातों रात खूबसूरत होंठ पाने के ये 5 घरेलू उपाय, नियमित करें प्रयोग

खूबसूरत और गुलाबी होंठ हर कोई पाना चाहता है। चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में आपके होंठ बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में होठों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अपने होठों को खूबसूरत बना सकते हैं।

ये घरेलू नुस्खे बनाएंगे आपके होठों को खूबसूरत

शहद

होठों को नरम और मुलायम बनाने में शहद बेहद कारगर है। इसके लिए कच्चे शहद के साथ ताजा नींबू रस मिलाएं। इस पेस्ट को अपने होठों पर 10-15 मिनट के लिए या फिर पूरी रात लगाकर रख सकते हैं। सुबह इसे अच्छी तरह धो लें।

हल्दी और दही

होठों को प्राकृतिक रूप से मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए हल्दी एक बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए रात में सोने से पहले दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर होठों पर लगाएं। सुबह इसे धो लें। बेहतर परिणाम के लिए नियमित इस प्रक्रिया को दोहराएं।

नारियल तेल

सूखे और फटे होठों के इलाज के लिए नारियल तेल को आयुर्वेद में उत्तम औषधी के रूप में जाना जाता है। बेबी सॉफ्ट लिप्स के लिए रात को सोने से पहले होठों पर नारियल तेल अप्लाई करें।

शुगर स्क्रब

खूबसूरत होठों के लिए शुगर स्क्रब भी बेहद काम आता है। इसके लिए कैस्टर शुगर लें। इसमें शहद और जैतून तेल को मिला लें। अब इसे लिप स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।

एलोवेरा

रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल होठों पर लगाएं। सूदिंग और हीलिंग गुण होने के कारण यह फटे होठों का ट्रीटमेंट करता है। डेड स्किन हटाकर यह मुलायम और गुलाबी होंठ प्रदान करता है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर