पास-पास होना

0
565


कविता: सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
एक-दूसरे को बिना जाने
पास-पास होना
और उस संगीत को सुनना
जो धमनियों में बजता है,
उन रंगों में नहा जाना
जो बहुत गहरे चढ़ते-उतरते हैं।
शब्दों की खोज शुरु होते ही
हम एक-दूसरे को खोने लगते हैं
और उनके पकड़ में आते ही
एक-दूसरे के हाथों से
मछली की तरह फिसल जाते हैं।
हर जानकारी में बहुत गहरे
ऊब का एक पतला धागा छिपा होता है,
कुछ भी ठीक से जान लेना
खुद से दुश्मनी ठान लेना है।
कितना अच्छा होता है
एक-दूसरे के पास बैठ
ख़ुद को टटोलना,
और अपने ही भीतर
दूसरे को पा लेना।


कवि परिचय:

सर्वेश्वर दयाल सक्सेना


प्रसिद्ध कवि। प्रमुख कृतियां- एक सूनी नाव, खूंटियों पर टंगे लोग, बांस का पुल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here