बारिश में क्या तन्हा भीगना लड़की!

0
658
https://youtu.be/vw-vsTAysEI

बारिश में क्या तन्हा भीगना लड़की!
उसे बुला जिसकी चाहत में
तेरा तन-मन भीगा है
प्यार की बारिश से बढ़कर क्या बारिश होगी!
और जब इस बारिश के बाद

हिज्र की पहली धूप खिलेगी
तुझ पर रंग के इस्म खुलेंगे।

परवीन शाकिर
मशहूर शायरा। प्रमुख कृतियां: खुली आंखों में सपना, रहमतों की बारिश।