West Singhbhum : पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर ने किया दो करोड़ रुपए का गबन, फरार

0
34

पश्चिम सिंहभूम 🙁 West Singhbhum) पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा रेलवे मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस (post office located in Guwa Railway Market in West Singhbhum district) में पोस्ट मास्टर के जरिये दो करोड रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। यह आरोप खाता धारकों ने लगाया है। मामले की छानबीन में वर्तमान पोस्ट मास्टर विवेक आनंद (current postmaster Vivek Anand) ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि गुवा पोस्ट ऑफिस में खाता धारकों का रुपये के गबन हुई है। इससे पूर्व पोस्ट मास्टर विकास चंद्र कुलिया के जरिये रुपये की गबन की गई है।

घटना की जानकारी तब सामने आई जब 35 खाता धारकों ने अपने पैसे निकालने के लिए गुवा पोस्ट ऑफिस पहुंचे। पिछले पोस्टमास्टर के द्वारा खाता धारकों के फिक्स्ड डिपॉजिट करने आए खाता धारकों को डुप्लीकेट पासबुक बनाकर दे दी गई है । जांच करने के बाद पता चला कि जितने भी खाता धारक आरोप लगाए हैं। उन सब का पोस्ट ऑफिस के सिस्टम पर अंकित नहीं है। साथ ही खाता धारक पैसे की निकासी करने आने पर खाता धारकों से फार्म पर हस्ताक्षर कर ली जाती थी और उन्हें कहा जाता था कि शाम को आकर पैसे ले जाना जहां खाताधारक 10 हजार रुपये निकालने के लिए हस्ताक्षर करते थे वही पोस्ट मास्टर के द्वारा उसमें एक लाख रुपए रकम भरकर निकासी कर ली जाती थी। फिलहाल अभी 35 खाता धारकों ने अपनी जांच कराई है जिसमें 35 खाता धारकों का लगभग 90 लाख रुपये यह का गबन किया गया है ऐसे और भी खाता धारक है जिससे यह रकम लगभग दो करोड़ तक पहुंच जाएगी। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। पूर्व पोस्टमास्टर विकास चंद्र कुलिया का ट्रांसफर चिरिया पोस्ट ऑफिस (Former postmaster Vikas Chandra Kuliya has been transferred to Chiriya post office) में हुआ है।

गुवा पोस्ट ऑफिस से तबादला होने के बाद अभी तक पोस्ट मास्टर चिरिया में जॉइनिंग नहीं किया है।