spot_img
HomeBiharWest Champaran : वन विभाग के 15 फायर वाचर को मिला अल्पाहार...

West Champaran : वन विभाग के 15 फायर वाचर को मिला अल्पाहार किट

पश्चिम चंपारण : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में भीषण गर्मी के मौसम में वन क्षेत्र में आग लगने से होने वाली तबाही से बचाने के उद्देश्य से वन विभाग ने फायर वाचरों की टीम को संसाधनों से लैस करना शुरू कर दिया है।

समाचार के मुताबिक वन विभाग ने वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जटाशंकर, भेड़िहारी तथा कोतराहां वन क्षेत्र में तैनात फायर वाचरों को आवश्यक अल्पाहार कीट जिसमें सत्तु, पानी की बोतल,चुडा, बिस्कुट आदि सामग्रियों का वितरण वनरक्षी गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया है।फायर वाचरों की टीम में अल्पाहार कीट पाने की खुशी दिखी।

इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि वन क्षेत्र में फायर वाचरों द्वारा गर्मी के मौसम में वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा में अभूतपूर्व योगदान दिया जाता है। ड्यूटी पर तैनात वन कर्मियों के बीच आवश्यक अल्पाहार किट का वितरण किया गया है।शीघ्र ही उनके बीच जंगल को आग से बचाने के लिए आवश्यक उपकरण का वितरण भी किया जायेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर