spot_img
HomeINTERNATIONALWellington : चोटों के कारण न्यूजीलैंड महिला टीम को बड़ा झटका, श्रीलंका...

Wellington : चोटों के कारण न्यूजीलैंड महिला टीम को बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से तीन खिलाड़ी बाहर

वेलिंगटन : (Wellington) न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand women’s cricket team) को आगामी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर इसाबेला गेज, तेज गेंदबाज हेले जेन्सन और बल्लेबाज बेला जेम्स चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं।

इनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज पॉली इंग्लिस, बाएं हाथ की तेज गेंदबाज ब्री इलिंग और ऑलराउंडर फ्लोरा डेवोनशायर को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका महिला टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह वनडे और टी-20 सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड ने पहले ही वनडे सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया था।

वनडे सीरीज में पॉली इंग्लिस और ब्री इलिंग ने डेब्यू किया था, जबकि फ्लोरा डेवोनशायर को अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका नहीं मिला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, हेले जेन्सन और बेला जेम्स पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो चुकी थीं और अब तक फिट नहीं हो पाई हैं।

टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर (head coach Ben Sawyer) ने एक बयान में कहा, “हम सभी इसाबेला, हेले और बेला के लिए दुखी हैं। यह टीम और खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक है, लेकिन हम जानते हैं कि ये तीनों मजबूती से वापसी करेंगी।”

बेन सॉयर ने पॉली इंग्लिस और ब्री इलिंग की वनडे सीरीज में प्रभावशाली शुरुआत की तारीफ की। उन्होंने कहा, “दोनों ने बेहतरीन इरादे और खेल की शानदार समझ दिखाई। मुझे भरोसा है कि वे टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। फ्लोरा डेवोनशायर घरेलू स्तर पर बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुई हैं और हमारी टीम के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती हैं।”

तीन मैचों की टी-20 सीरीज 14 मार्च से शुरू होगी। दूसरा मैच 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 मार्च को डुनेडिन में आयोजित होगा।

न्यूजीलैंड टीम:

सुजी बेट्स (कप्तान), रोजमेरी माएर, ईडन कार्सन, फ्लोरा डेवोनशायर, मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, जेस केर, एम्मा मैकलेओड, जॉर्जिया प्लिमर, इज़ी शार्प।

श्रीलंका टीम:

चमारी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षिका सिल्वा, कवीशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, इनोशी प्रियदर्शनी, विश्मी गुणरत्ने, अचिनी कुलसूरिया, सुगांदिका कुमारी, हर्षिता समरविक्रमा, मनुदी ननायक्कारा, सचिनी निसानसला, उदेशिका प्रबोधनी, अनुश्का संजीवनी (विकेटकीपर), कौशिनी नुथ्यांगना, रश्मिका सेववंडी, चेतना विमुक्ति।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर