मुंबई(Mumbai):इन दिनों शहनाई की गूंज खूब सुनाई दे रही है। बॉलीवुड की गलियों में भी इसकी धुन खूब सुनने को मिल रही है। अब कुछ दिनों पहले ही कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की थी। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के घर भी जल्द ही शहनाई बजने वाली है। अब आप सोच रहे हैं कि भला देओल फैमिली में ऐसा कौन है, जो सात फेरे लेने की तैयारी में है। तो हम आपको बता दें कि सनी देओल के लाड़ले करण देओल सेहरा बांधने की तैयारी में है। इस वजह से पूरी देओल फैमिली में खुशी का माहौल छाया हुआ है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो करण देओल की सगाई हो चुकी हैं और अगले महीने ही वो शादी करने वाले हैं। ये सगाई कुछ महीने पहले ही धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर की मौजूदगी में हुई थी। यहां तक इस सगाई में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी मौजूद थी। इस खबर के बाद देओल फैमिली पूरी तरह से चर्चा में आ गई है। वहीं करण भी अपनी लव लाईफ को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। इसी बीच उनकी शादी की खबर सुनकर फैंस बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि करण की होने वाली वाइफ फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण ने साल 2019 में बॉलीवुड फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। उसके बाद करण साल 2021 ‘वेले’ फिल्म में नजर आए थे। अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म ‘अपने-2 ‘ में नजर आएंगे। इसमें वह धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल भी साथ अपने अभनिय का जलवा बिखेरते दिखाई देंगे।