Washington : अमेरिका के मोंटगोमरी में गोलीबारी से दो की माैत, 12 घायल

0
70

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिका में अलाबामा प्रांत के मोंटगोमरी शहर के बीचाेंबीच भीड़भाड़ वाले इलाके में कई बंदूकधारियों की गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 12 अन्य घायल हो गए।

मोंटगोमरी पुलिस प्रमुख जेम्स ग्राबॉयस (Montgomery Police Chief James Graboys) के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे गोलीबारी हुई। बंदूकधारियाें के निशाने पर एक व्यक्ति था, जिसकी गोली लगने मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पहली गोली चलने के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में कई अन्य लोगों ने भी गाेलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोंटगोमरी के 17 वर्षीय जेरेमिया मॉरिस और 43 वर्षीय शालांडा विलियम्स (17-year-old Jeremiah Morris and 43-year-old Shalanda Williams) के रूप में की है। 12 घायलों में से पांच की हालत गंभीर है। घायलाें में से सात लाेग 20 वर्ष से कम उम्र के हैं। जांच टीम संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है।

मोंटगोमरी के मेयर स्टीवन रीड और मोंटगोमरी सिटी काउंसिल अध्यक्ष कॉर्नेलियस कैल्हून ने संदिग्ध हमलावराें की जानकारी देने वालाें के लिए 50 हजार डॉलर का इनाम का वादा किया है। अलाबामा के केंद्रीय अपराध नियंत्रक दस्ते ने संदिग्धाें की पहचान कराने वालाें के लिए 5,000 डॉलर का इनाम रखा है।

ग्राबॉयस ने संवाददाताओं से कहा कि हम हर संसाधन का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय अधिकारी यूएस मार्शल्स, संघीय जांच एजेंसी (Federal Bureau of Investigation) (FBI) और एटीएफ के संपर्क में हैं। हम इस मामले को सुलझाने तक रुकेंगे नहीं। हालांकि उन्हाेंने कहा कि एक ‘बेवकूफी’ भरी असहमति गोलीबारी में बदल गई।

मेयर रीड ने कहा कि गोलीबारी एक ऐसी असहमति से हुई जो टाली जा सकती थी, टाली जानी चाहिए थी। यह एक बेवकूफाना स्थिति थी। एक बार गोली चलने के बाद वापस नहीं आती। रीड ने गोलीबारी को एक क्रूरता कहा और बताया कि इस बाबत कुछ सशस्त्र लाेगाें की गिरफतारी हुई हैं। पुलिस घटना की निगरानी और फुटेज की समीक्षा करने के साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट विभिन्न वीडियो की भी जांच कर रही है।