Washington : रिपब्लिकन पार्टी को एकजुट करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर बनने को तैयार ट्रंप

0
251

वाशिंगटन: (Washington) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और दोबारा राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी को एकजुट करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर बनने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे अस्थायी रूप से ही अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर बन सकते हैं।

दरअसल, पिछले दिनों अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा में मतदान कराकर केविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटा दिया गया था। केवल 269 दिनों तक पद पर रहने के बाद हटाए गए मैक्कार्थी के बाद अगला स्पीकर कौन बनेगा, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा से किसी अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए पहली बार वोटिंग कराई गई। मतदान के बाद कैलिफोर्निया के रिपब्लिकन सीनेटर केविन मैक्कार्थी को हटाया गया। मैकहेनरी उनकी जगह प्रो-टेम अध्यक्ष चुने गए हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि वे तो 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे हैं, फिर स्पीकर का पद क्यों संभालने को क्यों राजी हैं। इसपर उन्होंने कहा, वह रिपब्लिकन पार्टी को एकजुट करने के मकसद से प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में अस्थायी पद स्वीकार करेंगे। ट्रंप ने कहा, अमेरिकी कांग्रेस में उनके कई दोस्त हैं, इसलिए उन्हें ‘अस्थायी रूप से’ स्पीकर की भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन सीनेटरों को एकजुट रखने का प्रयास करना है। अगर उनका स्पीकर बनना अनिवार्य है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

ट्रंप ने साफ किया, ऐसा नहीं है कि वे स्पीकर बनना चाहते हैं, इसलिए पद संभालने को सहमत हैं। उन्होंने कहा, अगर अंतिम निष्कर्ष निकालने में परेशानी हो रही है तो ऐसी सूरत में वे स्पीकर का पदभार संभालने पर विचार करेंगे। ट्रंप के अनुसार, आम सहमति नहीं बनने और अमेरिकी कांग्रेस के स्थायी स्पीकर का चुनाव होने तक वे पदभार संभाल सकते हैं।