spot_img
Homecrime newsWashington : कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो का बेटा मेक्सिको से अमेरिका...

Washington : कुख्यात ड्रग माफिया एल चापो का बेटा मेक्सिको से अमेरिका प्रत्यर्पित

वाशिंगटन: (Washington) मेक्सिको के कुख्यात ड्रग माफिया जोक्विन एल चापो गुजमैन के पुत्र ओविडियो गुजमैन लोपेज (33) को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। अटॉर्नी जनरल मेरिक बी. गारलैंड ने यह घोषणा की।गारलैंड के बयान के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गुजमैन का प्रत्यर्पण अमेरिका और मेक्सिको के कानून प्रवर्तन सहयोग का परिणाम है। गुजमैन को शिकागो ले जाया गया है। उम्मीद है कि उसे 18 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

गुजमैन को जनवरी में मेक्सिको के सिनालोआ राज्य के कुलियाकन में गिरफ्तार किया था। अमेरिका मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। गुजमैन को इससे पहले अक्टूबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। तब तत्कालीन राष्ट्रपति के आदेश पर रिहा कर दिया गया था। इसके बाद वह भूमिगत हो गया था। सिनालोआ राज्य दुनिया के सबसे शक्तिशाली मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संगठनों की पनाहगाह है। इन संगठनों का सरगना जोक्विन एल चापो गुजमैन है।

ओविडियो गुजमैन लोपेज का प्रत्यर्पण बुधवार को जोक्विन एल चापो गुजमैन की पत्नी एम्मा कोरोनेल ऐसपुरो की अमेरिकी जेल से रिहाई के बाद हुआ। एम्मा मादक पदार्थों की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में लगभग दो साल की सजा काट चुकी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर