वॉशिंगटन : (Washington) अमेरिकी कांग्रेस सदस्य जॉन गरामेंडी (US Congressman John Garamendi) ने गाजा में मानवीय सहायता न पहुंचाने की इजराइली नीति को ‘नरसंहार’ (‘genocide’) की श्रेणी में बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मंशा से गाजा के नागरिकों को जानबूझकर भूख और पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है।
कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद गरामेंडी (Garamendi, a Democrat lawmaker from California) ने एक बयान में कहा, “इजराइल के पास फिलिस्तीनियों तक पर्याप्त भोजन पहुंचाने की क्षमता और संसाधन हैं। इसके बावजूद वे ऐसा नहीं कर रहे, जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Prime Minister Netanyahu) का जानबूझकर लिया गया फैसला है कि गाजा को खाना न दिया जाए।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के कुछ प्रगतिशील डेमोक्रेट सांसदों ने इजराइल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों और प्रमुख मानवाधिकार संगठनों ने बीते एक साल में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को ‘नरसंहारात्मक अभियान’ करार दिया है।
इन सांसदों का कहना है कि गाजा में जानबूझकर भोजन, दवाएं और अन्य जरूरी सहायता रोकना न केवल मानवीय अपराध है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का भी गंभीर उल्लंघन है।