Washington : अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट का इस्तीफा

0
44

वाशिंगटन : (Washington) अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट (American tech company Astronomer’s HR head Kristin Cabot) ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम “किस कैम” पर (video on “Kiss Cam” went viral) वीडियो वायरल होने के बाद उठाया। 16 जुलाई को मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Gillette Stadium in Massachusetts) के दौरान क्रिस्टिन कैबोट और एंडी ब्रायन “किस कैम” पर कैद हुए थे। एंडी ब्रायन न्यूयॉर्क स्थित इस टेक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हैसियत से इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे।

सीएनएन की खबर के (According to CNN) अनुसार, कंपनी ने गुरुवार को क्रिस्टीन कैबोट के इस्तीफा देने की पुष्टि की। किस कैम का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रायन को छुट्टी पर भेज दिया गया था। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इस वीडियो में दोनों गले मिलते हैं। फिर अलग होकर नजरों से ओझल हो जाते हैं। इस नजारे को देख कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने मजाकिया लहजे में कहा, “या तो ये लोग चुपके-चुपके प्यार कर रहे हैं, या फिर बहुत शर्मीले हैं।”

एस्ट्रोनॉमर ने बयान में पुष्टि की कि क्रिस्टिन कैबोट अब कंपनी का हिस्सा नहीं हैं। किस कैम का चलन अमेरिका और पश्चिमी देशों में है। इसके तहत किसी हल्के-फुलके इवेंट में स्टेडियम में बैठे दर्शकों में से किसी जोड़े को कैमरे में कैद किया जाता है और उन्हें सबके सामने एक-दूसरे को किस के लिए प्रोत्साहित जाता है। इस पल को लाइव कैमरे में कैद कर बड़े स्कीन पर दिखाया जाता है।

एस्ट्रोनॉमर ने कहा कि एंडी ब्रायन का इस्तीफा कंपनी के निदेशक मंडल ने स्वीकार कर लिया है। फिलहाल इस पद पर नई नियुक्ति होने तक चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी निभाएंगे। एस्ट्रोनॉमर इस समय डेटा, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सक्रिय है।