Vidisha : रिमझिम बारिश का दौर जारी किसानों के चेहरे खिले, तापमान में गिरावट दर्ज, आज भी तेज बारिश की संभावना

0
357

विदिशा : रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। जिसके चलते मौसम में ठंडक हो गई है और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। वहीं सूख रही फसलों को जीवन दान मिल गया है। मौसम विभाग ने मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।

जानकारी के अनुसार, विदिशा में गुरुवार देर शाम से रिमझिम बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहाना हो गया। रिमझिम बारिश से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। वहीं, पिछले दिनों बारिश नहीं होने के कारण पानी की कमी से सूख रही फसलों को इस बारिश से काफी फायदा पहुंचा है सूख रही फसलें फिर से खड़ी हो गई हैं। जिससे किसानों के चहेरे पर खिल उठे हैं।

रिमझिम बारिश के चलते हैं शहर की गड्ढों से भरी सड़कों से राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन दिनों से जारी बारिश के चलते तापमान लुढ़क कर 29 डिग्री पर सेल्सियस पर आ गया है। वहीं अनुमान के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है।

भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में विदिशा तहसील में 85.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश गुलाबगंज तहसील में तो वही सबसे कम बारिश लटेरी में हुई है।

विदिशा तहसील में 14.0 मिलीमीटर, बासौदा तहसील तहसील में 3.6 मिली मीटर , कुरवाई तहसील में 6.2 मिली मीटर, सिरोंज में 6.0 मिली मीटर , लटेरी तहसील में 1.0 मिलीमीटर , ग्यारसपुर तहसील में 11.0 मिली मीटर , गुलाबगंज तहसील में 25.0 मिलीमीटर, नटेरन तहसील में 5.0 मिली मीटर , शमशाबाद तहसील में 3.0 मिली मीटर और पठारी तहसील में 11.0 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है।